एडवोकेट और लॉयर में क्या अंतर होता है । What is the difference between advocate and lawyer in hindi
दोस्तों एडवोकेट और लायर को एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द भी माना जाता है लेकिन इन दोनों के बीच बहुत अंतर होता है
पहले बात करते हैं लॉयर के बारे में दोस्तों लायर उस व्यक्ति को कहा जाता है जो अभी कानूनी या एलएलबी की पढ़ाई में लगा है और उस व्यक्ति के पास अदालत में केस लड़ने की परमिशन नहीं होती है क्योंकि पूरी पढ़ाई करे बिना वकालत की रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता है और वही एडवोकेट आमतौर पर वकील को ही कहा जाता है यह वह व्यक्ति होता है जो कानून की पढ़ाई पूरी कर ली होती है और वह किसी कोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रहा होता है मतलब एक एडवोकेट वह व्यक्ति होता है जिसकी वकालत की स्टूडेंट लाइफ खत्म हो चुकी होती है और बता दें कि एडवोकेट को साउथ अफ्रीका में ब्लिस्टर कहा जाता है
और अब जानते हैं लॉयर के बारे में बता दें कि लॉयर शब्द एक बहुत ही प्रचलित शब्द है और एक लायर कानूनी पढ़ाई और ट्रेनिंग प्राप्त कर चुका होता है
जबकि एडवोकेट एक विशेष प्रकार का लॉयर होता है जो किसी कोर्ट में अपने क्लाइंट के पक्ष रखने के लिए खड़ा हो सकता है और एडवोकेट वर्ड का इस्तेमाल यूएसए यानी संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में नहीं किया जाता है वहां एडवोकेट को लॉयर ही कहा जाता है दोस्तों एक एडवोकेट लॉयर हो सकता है परंतु लायर एडवोकेट नहीं हो सकता है एडवोकेट लॉयर से एक कदम आगे ही रहता है और लॉयर से बड़ी पोस्ट होती है और एक एडवोकेट का काम का दायरा लॉयर से बड़ा होता है एडवोकेट का काम कोर्ट में अपने ग्राहक का प्रतिनिधित्व करना और उसका पक्ष रखना होता है और लॉयर का काम होता है इसी मामले में कानूनी सलाह देना या फिर किसी मामले में जनहित याचिका दायर करना
दस्तों अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि एक एडवोकेट और लॉयर के बीच क्या अंतर होता है
इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी जरूर बताएं और इस आर्टिकल में आपका कोई भी सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
हर बार की तरह इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद
Nice one Bhai
जवाब देंहटाएंthanks
हटाएंTq itna jaankari dene ke liye mera lax advocate banna h ar mai such k lye hmesa khari rahungi
जवाब देंहटाएंMuje life m bhut aage badhna h apne ma Papa ka naam v Ujjwal krna h ar desh k liye v kuch achha krna chahti hun
जवाब देंहटाएंAdvocate banna mera lax hi ni balki mera junoon h ar mai ye Mai apne mehnat s kamyaab krna chahti hun ,,,
जवाब देंहटाएंHamen acchi lagi aur samjhane ka Tarika bhi achcha tha thank you
जवाब देंहटाएंThanks for in very impotent post use full information this post good job 🙂👍
जवाब देंहटाएं