दुनिया में किस धर्म के लोग ज्यादा रहते है। People of which religion live much in the world in hindi
दुनिया में बहुत से धर्म और समुदाय के लोग रहते हैं कहीं हिंदू समुदाय के लोग ज्यादा हैं तो कहीं मुस्लिम समुदाय के तो कहीं किसी और धर्म के लोग ज्यादा रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में किस धर्म के कितने लोग रहते हैं और वह कौन सा धर्म है जिस धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है तो आइए जानते हैं दोस्तों दुनिया में किस धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है1. ईसाई धर्म -दोस्तों दुनिया भर में ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है दुनिया भर में करीब 2.2 अरब आबादी ईसाइयों की है जो कि पूरी दुनिया की आबादी का 31.5% है
2. इस्लाम धर्म -इस्लाम धर्म दुनिया का सबसे बड़ा धर्म में दूसरे नंबर पर आता है बता दें कि दुनिया भर में कुल इस्लामओं की संख्या 1.6 अरब है
3. धर्म निरपेक्षिय नागरिक -दोस्तों जरूरी नहीं है कि हर कोई व्यक्ति अपने या किसी दूसरे धर्म को अपने बता दें कि दुनिया भर में बहुत ऐसे लोग हैं जो किसी धर्म को नहीं मानते और दुनिया भर में ऐसे लोगों की आबादी करीब 1.1 अरब है जो कि पूरे वर्ल्ड की आबादी का करीब 50.35% है
4. हिंदू धर्म - दोस्ता हिंदू धर्म ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बसे हुए हैंबता दें कि सबसे बड़ी धार्मिक आबादी के मामले में हिंदू धर्म तीसरे सबसे बड़ा धर्म है दुनिया भर में हिंदुओं की कुल आबादी करीब एक अरब है जो कि पूरे वर्ल्ड की आबादी के करीब 30.9% है
5. चीनी पारंपरिक धर्म - दोस्तों दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा धर्म चीनी पारंपरिक धर्म है दुनिया भर में इस धर्म को मानने वाले लोगों को करीब 39.4 करोड़ है जो कि पूरे वाट की आबादी का 5.5% है
6. बौद्ध धर्म - दोस्तों बौद्ध धर्म के लोगों का तादाद भी बाकी धर्मों से कम नहीं है दुनिया भर में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की कुल संख्या 37.6 करोड़ है जो कि पूरे वर्ल्ड की आबादी का 5.29% है
7. अफ्रीकी पारंपरिक धर्म -
Mast hai Bhai
जवाब देंहटाएं