बर्फ के ये अमेजिंग फायदे क्या आप जानते हैं । Do you know these Amazing Benefits of Ice in hindi
आजकल बर्फ का उपयोग आम आदमी की जिंदगी की एक आवश्यक चीज बन गया है बर्फ केवल खाने-पीने के काम ही नहीं आता बल्कि रोगों की चिकित्सा में भी इसका प्रयोग होता है1. गर्मी की घमौरियों पर बर्फ का टुकड़ा मलने से घमोरियां मुरझा जाती हैं जिसे हमें शरीर की घमौरियों से राहत मिलता है
2. अधिक तेज बुखार आने पर या अब दवा से भी बुखार कम ना हो तब सिर पर बर्फ की पट्टी रखने से या शरीर पर बर्फ मलने से बुखार शीघ्र उतर जाता है।
3. शरीर के किसी भी भाग में खून बह रहा हो तो उस जगह पर बर्फ लगाने से खून बहना शीघ्र ही बंद हो जाता है
4. फांस गड जाने पर बर्फ लगा देने से वह जगह सन्ना हो जाती है जिससे फांस आसानी से निकाली जा सकती है
5. पैर में मोच आ जाने पर उस स्थान पर बर्फ रगडे इससे मोच के कारण सूजन नहीं आती
6. गर्मी में लू लगने पर बर्फ के टुकड़े हाथ पैरों पर मरने से शीघ्र आराम मिलता है
7. गर्मी में नाक से खून बहने पर बर्फ का टुकड़ा नाक के आस पास रखने से नाक से खून बहना बंद हो जाता है
8. गर्मी के कारण जब पेट में जलन उबकाई दस्त आदि हो तो पेट पर बर्फ रगड़ने व बर्फ पानी पीने से तुरंत लाभ होता है
अब आप जान गए होंगे कि बर्फ हमारे लिए कितना उपयोगी चीज है इस आर्टिकल में अब कोई भी सुझाव हो तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें
हर बार की तरह इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें